NEELAM GUPTA

Add To collaction

लेखनी कहानी -14-Dec-2021 गृहिणी और साइंस टेक्नोलॉजी

       गृहणी और साइंस टेक्नोलॉज़ी

इस साइंस टेक्नोलॉजी ने आम गृहणी के जीवन को आसान कर दिया है। घर घर में हो रही एक टीवी की समस्या का समाधान निकाल लिया है ।पहले तो आधा समय इस समस्या को सुलझाने में निकलता था मुड़ खराब होता था वह अलग से।😬😬

अब प्रत्येक बच्चे और बड़ो पर अपना फोन और लैपटॉप है लड़ाई ही खत्म ,कि किस की पसंद का कार्यक्रम चलेगा।सब अपनी अपनी पसंद का जहां मर्जी बैठकर देखो।अपने अपने गले में टांग कर अपनी आँखो से सटाकर ,चाहे कितने भी नम्बर का एनक लग जाए ।उसकी फिक्र नही आखिर साइंस की देन है दोनों।😊😄🙏🙏

और स्मार्ट टीवी की वजह से किसी भी समय अपना पसंदीदा टीवी सीरियल देख सकते है। पहले कोई काम आ जाए तो उसे मिस करना पड़ता था अपना मन मार कर।हम गृहिणियों की भी मौज हो गई।

बिजली गुल हो जाने पर बिजली वालों को बहुत बुरा भला कहते थे । अपना मन भी दूषित करते थे।बाद में पश्चात भी करते थे कि इसमें भला उनका क्या दोष,लेकिन साइस की देन इनवर्टर ने यह समस्या भी दूर कर दी।

एक औरत का जीवन जीने का स्तर सुधरा। वाशिंग मशीन में कपड़े धोने से समय की बचत के साथ थकान भी दूर हुई।

साईस टेक्नोलॉजीज की वजह से औरतें अपना समय अपनी पसंद का कार्य करने में लगाती है ।फेसबुक और व्हाटअप की वज़ह से खुलकर हँसती भी है।😁😁😃😃😃😃किसी को इनका ये समय बर्बाद करना लगें तो लगें। अपनी थकान भूल जाती है।

ऑनलाइन घर बैठे बिठाए समान भी घर आ रहा है ।इस करोना काल मे टेक्नोलॉजी की वजह से घर से ही सब कार्य संभव हो पाए।

यदि ये टेक्नोलॉजी नही होती तो सबका जीवन रूक जाता ।वो बात अलग है हम सभी इस टेक्नोलॉजी की वजह से अधिक खर्च भी करते हैं।

ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से कितनी बार बिना जरूरत का सामान खरीद लेते है।जो बाद में वेस्ट जाता है।

लेकिन कुछ भी कहो फोन पर नयी नयी रेसिपी ।और किसी जुर्रत  नही होती कि उस खाने को बेकार कह सकें ।सब चुपचाप अच्छी अच्छी कहकर खा लेते है ।🤪🤪क्यो कि सभी को रोज़ कुछ अलग सा चाहिए।

और नयी नयी जानकारी लेकर जो दूसरों को बताते है सब अपना सिर पकड़ लेते है नहीं और नहीं बस करो अब।😃😃और जहाँ औरते साड़ी देखने बैठी आन-लाइन पतियों की दूर से ही आँखे फड़कने लगती है लो आई फिर अनचाहे खर्चे की बारी। वैसे ये कहावत प्रचलित है "आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है।"और हम इंसान की आवश्यकता तो कभी खत्म होने से रही तो फिर साईस के नये नये फार्मूलो से लगे रहे मुन्नाभाई सबकी जिंदगी आसान करने के लिए। 😄😄

और हमारा क्या है हम भी "थॉमस एडिसन" की तरह सबके दिमाग मे रोशनी करने मे लगे हुए है। पास हो जाए या फेल हम तो अपने कारनामे करते रहेगे ।आखिरकार हम।भी साईस टेक्नोलॉजीज का हिस्सेदार बनना चाहते है।फोन के साथ मिलकर, तो फिर  अपनी अँगुलियों से जो मर्जी लिखो फोन पर पढ़ने वाले को अच्छा लगें या ना लगें सब लिख दो अपने मन  के फ़ितूर अब सामने वाले के सिर में दर्द होए तो होए।😇😇🤣🤣🤣
हमने अपना काम कर दिया है । भगवान ने इंसान को बनाया और इंसान ने साईस देकर भगवान के दर्शन कराए नये नये आयाम स्थापित कर के ।😄😄🙏🙏


   12
4 Comments

Sudhanshu pabdey

16-Dec-2021 04:02 PM

Very nice 👌

Reply

Priyanka Rani

15-Dec-2021 08:27 PM

Nice

Reply

Kaushalya Rani

14-Dec-2021 08:35 PM

Nice

Reply